UP Express https://upexpress.live Wed, 09 Apr 2025 03:46:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 जिलाधिकारी ने ग्रामपंचायतों को संगीत वाद्ययंत्र बांटे https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-distributed-musical-instruments-to-grampanchayats/ https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-distributed-musical-instruments-to-grampanchayats/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:46:51 +0000 https://thenews4india.com/?p=5188 हमीरपुर :– जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे बड़ी एक ग्राम पंचायत को (कुल 07 ग्राम पंचायतो को) वाद्य यंत्र का सेट (हरमोनिया, ढोलक, मजीरा, झींका, घुंघरू) वितरित किये गये। ये वाद्य यंत्र संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न लोक कलाओं को प्रोत्साहन के दृष्टिगत उपलब्ध कराए गए थे। ग्राम पंचायत बेरी, विकास खण्ड कुरारा ,
ग्राम पंचायत इंगोहटा, विकास खण्ड सुमेरपुर ,
ग्राम पंचायत अरतरा, विकास खण्ड मौदहा ,
ग्राम पंचायत मुस्करा, विकास खण्ड मुस्करा ,
ग्राम पंचायत नौरंगा, विकास खण्ड राठ ,
ग्राम पंचायत इटैलिया बाजा, विकास खण्ड गोहाण्ड ,ग्राम पंचायत बिलगांव, विकास खण्ड सरीला ,ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ-साथ ,मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर चंद्र शेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी हमीरपुर,अपर जिला सूचना अधिकारी हमीरपुर, एवं जिला समन्वयक स्व०भा०मि० (ग्रा०) आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि वाद्ययंत्र वितरण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जन सामान्य को इनकी उपलब्धता कराना है तथा लोक कलाओं को प्रोत्साहन देना है।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-distributed-musical-instruments-to-grampanchayats/feed/ 0
चौदह ओवरलोड ट्रक पकड़े https://upexpress.live/2025/04/09/fourteen-overload-trucks-caught/ https://upexpress.live/2025/04/09/fourteen-overload-trucks-caught/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:45:06 +0000 https://thenews4india.com/?p=5185

बारह ट्रकों से वसूला नौ लाख का जुर्माना

हमीरपुर:– परिवहन विभाग सोमवार -मंगलवार की दरम्यानी रात राठ जितकीरी, चंडौत ,मंगरौठ, चिकासी क्षेत्र में चेकिंग करते हुए 14 ओवरलोड गाड़ियां अंदर के दूरस्थ क्षेत्रों में पकड़ी गई अधिकांश के ड्राइवर भाग चुके थे । इनके स्टेरिंग लॉक आदि तोड़कर वाहन स्वामियों पर दवाब बनाकर इनमें से 12 ओवरलोड ट्रकों के ऑनलाइन ₹9 लाख जुर्माना जमा कराए गए।एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर ,अमिताभ राय ने जानकारी दी कि ,दो ओवरलोड ट्रेलर को रिहूंता चौकी में सीज किया गया।
. कल दिन में सीटों को विरूपित करने, hsrp न लगाने,परमिट शर्तों के उल्लंघन में एक बस को सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया में सीज किया गया।
. कल ई रिक्शा अभियान के अंतर्गत तीन ई रिक्शा को सीज किया गया एवं अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, नाबालिग द्वारा ई रिक्शा चलाने में 15 के चालान किए गए।
. इसके पूर्व रविवार को 6 ओवरलोड ट्रकों का चालान करके चार लाख से अधिक का जुर्माना जमा कराया गया।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/fourteen-overload-trucks-caught/feed/ 0
जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग कर गेहूं की औसत उपज का आंकलन किया https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-assesses-the-average-yield-of-wheat-by-cutting-crop/ https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-assesses-the-average-yield-of-wheat-by-cutting-crop/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:43:49 +0000 https://thenews4india.com/?p=5182 हमीरपुर :– शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संकलन हेतु मंगलवार के दिन जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने मुख्यालय के कुछेछा स्थित रामकेश पुत्र संतोष के गेहूं के खेत में जाकर किसान की मौजूदगी में स्वयं हंसिये से क्राप/ फसल की कटाई की ।
एक हेक्टेयर में 33 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है।
जिलाधिकारी ने किसान रामकेश के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित क्षेत्र से प्राप्त फसल से प्रति हेक्टेयर उत्पादकता लगभग 33 क्विंटल आंकी गई।
यह क्रॉप कटिंग गाटा संख्या 312 में की गई है।
क्राप कटिंग प्रयोग CCE Agri App/ सीसीई एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार प्रदीप निगम, सहायक सांख्यकीय निरीक्षक ,सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल किसान आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/district-magistrate-assesses-the-average-yield-of-wheat-by-cutting-crop/feed/ 0
सरस्वती बल मंदिर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया https://upexpress.live/2025/04/09/saraswati-bal-temple-students-were-awarded-with-prizes/ https://upexpress.live/2025/04/09/saraswati-bal-temple-students-were-awarded-with-prizes/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:41:53 +0000 https://thenews4india.com/?p=5178 फतेहपुर सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने एवं उत्कृष्ट अभिभावकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ ,,कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्बेश्वर सिद्ध पीठ के प्रधान पुजारी राघवेंद्र पांडे ने किया,, अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋतुराज ,, अनुभव डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर उदित नारायण एजीएल टाइल्स के प्रोपराइटर गणेश मिश्रा तथा बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,,,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई,, तदुपरांत विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार एवं प्राचार्य मोहित कुमार ने माल्यार्पण करके तथा अंग वस्त्र भेंटकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ,,,इस कार्यक्रम में अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेडल देकर उत्साहित किया गया,,, इसके अलावा 160 ऐसे अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जिसके बच्चे पूरे वर्ष में एक भी दिन अनुपस्थित नहीं हुए,,, उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ऋतुराज ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की सच्ची सेवा संभव है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए सरस्वती बाल मंदिर जैसे विद्यालयों में प्रवेश दिलाए,, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि इसी सत्र से पूरे विद्यालय में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी,, उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि आधुनिकतम शिक्षा पद्धति के साथ-साथ संस्कारों को पुष्ट करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा,,, कार्यक्रम में मुख्य रूप से खागा के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह शिवपुरम शाखा के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह तथा राजेश सोनू मिथिला आदि लोगों उपस्थित रहे।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/saraswati-bal-temple-students-were-awarded-with-prizes/feed/ 0
पोस्टल असिस्टेंट बनकर कमल गुप्त ने बढाया जनपद का गौरव https://upexpress.live/2025/04/09/kamal-gupta-increased-the-pride-of-the-district-by-becoming-a-postal-assistant/ https://upexpress.live/2025/04/09/kamal-gupta-increased-the-pride-of-the-district-by-becoming-a-postal-assistant/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:41:10 +0000 https://thenews4india.com/?p=5174

– हेड पोस्ट आफिस फतेहपुर में हुई नियुक्ति, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति ने घर जाकर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं मिष्ठान खिलाकर किया सम्मानित, उज्वल भविष्य की कामना

फतेहपुर। जनपद के बेटे कमल गुप्त ने पोस्ट आफिस विभाग में पोस्टल असिस्टेंट का पद पाकर गौरव बढाया। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के पदाधिकारियों ने माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान तथा उज्जवल भविष्य की कामना।

जोनिहा चौराहा निवासी कैलाश गुप्ता एवं सुशीला गुप्ता के बेटे कमल गुप्ता ने हेड पोस्ट आफिस फतेहपुर में पोस्टल असिस्टेंट का पद भार ग्रहण किया। जिससे समाज में हर्ष की लहर दौड गई और अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में उसके परिवार में जाकर बेटे कमल गुप्त को अंग वस़्त्रम माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर मिष्ठान खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया। कमल ने बताया कि इसके पूर्व उनकी प्रथम पोस्टिंग वर्ष 2022 सीजीएसटी कार्यालय में हो गई थी। जिसको दो वर्ष करने के बाद रिजाइन कर दिया था। उसके उपरांत फतेहपुर में हेड पोस्ट आफिस में पोस्टल असिस्टेंट का पद भार ग्रहण किया। कमल जी की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एवं विद्या मंदिर फतेहपुर में हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य बडा नहीं होता है अगर मन से किया जाये तो सफलता निश्चित ही मिलती है।इस मौके पर महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटे ने जनपद के साथ साथ समाज का भी गौरव बढाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने वाले बच्चों को कमल की उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी। जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने कहा कि कमल के माता पिता धन्य हैं जिन्होंने बेटे को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बेटे की मां सुशीला देवी का भी आभार प्रकट किया कि बेटे को समय समय पर उत्साहवर्धन करती रहीं जिससे बेटा आज इस मुकाम को हासिल कर पाया। इस मौके पर जिला संरक्षक संजय गुप्ता, संरक्षक अभिलाष जी गुप्ता आचार्य, संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता फौजी, जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, साजन गुप्ता, सुधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/kamal-gupta-increased-the-pride-of-the-district-by-becoming-a-postal-assistant/feed/ 0
मामूली विवाद में गोलीकांड, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या https://upexpress.live/2025/04/09/firing-in-a-minor-dispute-three-people-from-the-same-family-brutally-murdered/ https://upexpress.live/2025/04/09/firing-in-a-minor-dispute-three-people-from-the-same-family-brutally-murdered/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:39:17 +0000 https://thenews4india.com/?p=5170 फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक मामूली साइड के विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। गांव में तनाव का माहौल है, मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है।मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:।पप्पू पुत्र लाल बहादुरपिंकू पुत्र लाल बहादुरअभय प्रताप सिंह पुत्र लाल बहादुरप्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर और बाइक को रास्ता न देने को लेकर कहासुनी हुई थी, जो कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद से पूरा अखरी गांव पुलिस छावनी में तब्दीलएसपी फतेहपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपियों

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/firing-in-a-minor-dispute-three-people-from-the-same-family-brutally-murdered/feed/ 0
आबकारी विभाग और थाना राधानगर पुलिस के संरक्षण में जमकर बेचा जा रहा अवैध शराब https://upexpress.live/2025/04/09/excise-department-and-police-station-radhanagar-police-are-selling-fierce-illegal-liquor/ https://upexpress.live/2025/04/09/excise-department-and-police-station-radhanagar-police-are-selling-fierce-illegal-liquor/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:38:35 +0000 https://thenews4india.com/?p=5167 फतेहपुर जिले के अंदर इन दिनों थाना राधानगर दिनों कारोबारियों की बल्ले बल्ले है क्योंकि प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।आखिर प्रशासन कार्यवाही करे तो क्यों करे क्योंकि उन्हें तो हिस्सा पहुंच रहा है।हालांकि देशी शराब कारोबारियों का मामला किसी से छिपा नहीं है।आपको बताते चलें कि जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के कस्बे में ही देशी शराब सुबह से 6 00 बजे विक्रेता पुलिस से निडर होकर देशी शराब बेंच रहा है।इतना ही नहीं सूत्रों ने बताया कि सेल्समेन विक्रेता बड़े ही धौंस के साथ देसी शराब सेल्समैन बेचता दिखाई देता है जिसका पूरा श्रेय थाना प्रभारी के कुछ कारखासो एवं थाना प्रभारी को जाता है क्योंकि क्षेत्र में इन लोगों के संरक्षण के बिना कुछ नहीं हो सकता है।हालांकि इन सबकी जानकारी आबकारी विभाग को बखूबी है वह भी इन पर नकेल कसने की बजाए संरक्षण देने में तुले हुए हैं।मामला कुछ भी हो लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही देशी शराब खरीदने वालों की लाइन और ज्यादा दिखाई देती है।पुलिस गस्त में रहती है लेकिन यह सब देखते हुए भी नजरअंदाज करके निकल जाते हैं।हालांकि सोचने वाली बात यह है कि ऐसे मामले में स्थानीय पुलिस ऐसे देशी शराब विक्रेता के ऊपर क्या कार्यवाही करती है-।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/excise-department-and-police-station-radhanagar-police-are-selling-fierce-illegal-liquor/feed/ 0
प्रेमी के संग मिलकर पत्नी कर सकती है हत्या, पीड़ित पति ने थाने में दिया तहरीर https://upexpress.live/2025/04/09/wife-can-kill-together-with-lover-the-victim-husband-gave-tahrir-in-the-police-station/ https://upexpress.live/2025/04/09/wife-can-kill-together-with-lover-the-victim-husband-gave-tahrir-in-the-police-station/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:37:50 +0000 https://thenews4india.com/?p=5164 फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के भैरंवा कला (बघौली ) गाँव के सुनील कुमार मौर्य ने स्थानीय थाना में अपनी पत्नी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पत्नी का कौशांबी जनपद के एक युवक से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जो कि बीते दिसम्बर 2024 से वह मेरे साथ नहीं रह रही है,मेरी एक बेटी सेजल भी है। प्रेमनगर कस्बे के लालमन आग्रहरी वस्त्र भंडार की दुकान में सेल्समेनी का काम करती है। जिसके कारण मुझे आये दिन धमकिया भी देती है। मुझे भी डर और संदेह है की मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर कहीं मेरठ जनपद की तर्ज पर मेरी भी हत्या न कर दें इस बात का हवाला देते हुए बताया कि प्रेमनगर कस्बे मेरी किराना जनरल स्टोर की दुकान है, जिसके आसपास मेरी पत्नी व उसके साथ एक युवक का आना जाना लगा रहता है, और मेरा पीछा भी करते हैं, जिससे मेरे जान माल का खतरा बना हुआ है क्योंकि आए दिन वह मुझे भी जान से मारने की धमकी देती है। मुझसे संबंध विच्छेद भी नहीं करती है, ना ही मेरे साथ मेरे घर में रहती है। यदि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती है तो वह कहीं भी मुझे कानूनी रूप से संबंध विच्छेद करके अपना जीवन ख़ुशी से बिताये, लेकिन मेरी जान माल को हानि नहीं पहुंचाएं।
मामले में पीड़ित ने एक सप्ताह पहले सेशन 9 बिदाई हेतु कोर्ट में अर्जी भी लगाई है।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/wife-can-kill-together-with-lover-the-victim-husband-gave-tahrir-in-the-police-station/feed/ 0
ब्लॉक प्रमुख रामदेव सिंह ने किया सड़क का उद्घाटन https://upexpress.live/2025/04/09/block-chief-ramdev-singh-inaugurated-the-road/ https://upexpress.live/2025/04/09/block-chief-ramdev-singh-inaugurated-the-road/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:37:00 +0000 https://thenews4india.com/?p=5161 हैदरगढ़, बाराबंकी: विकास खण्ड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड क्षेत्र निधि से ग्राम पंचायत गोसियामऊ के जयचंदापुर मे गयापुरी के दरवाजे से मिश्री के दरवाजे व ग्राम पंचायत थलवारा मे बबलू के दरवाजे से सत्यनारायण के दरवाजे तक लॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के इस अवसर पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है गांवो का विकास, हम इस कड़ी मे बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं,आगे बोलते हुये श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि गांवों का सर्वागीण विकास हो, जिसके लिये सरकार शुद्ध पेयजल, नाली- नालों के साथ साथ सड़कों का निर्माण बहुत तेजी से करा रही है ताकि आमजन के लिये स्थिति सुलभ हो।
इस मौके पर रामदेव सिंह के साथ नि. मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मौर्य, मंडल अध्यक्ष सुबेहा रणवीर सिंह मोनू,मंडल महामंत्री रंजीत सिंह महंत, रुपचंद चौरसिया, शक्ति केंद्र संयोजक संतोष कुमार सिंह, प्रधान गोसियामऊ अवधेश यादव, मंडल उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा धर्मेंद्र चौरसिया, राकेश सिंह रानू सिंह, सहित पार्टी कार्यकर्तागण व ग्राम वासी मौजूद रहे।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/09/block-chief-ramdev-singh-inaugurated-the-road/feed/ 0
अमेरिकी फ्लाइट में महिला का ‘यौन उत्पीड़न’… भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार https://upexpress.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/ https://upexpress.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:59:27 +0000 https://thenews4india.com/?p=5158 न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय अधिकारियों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने साथी यात्री के साथ यह हरकत की है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की फ्लाइट में अपमानजनक यौन संपर्क बनाने का आरोप है।

अगर दोषी मिले तो क्या होगा?

बयान के मुताबिक शुक्ला न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न किया है। अगर भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला दोषी मिलते हैं तो उन्हें दो साल की कैद हो सकती है। 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा पांच साल तक निगरानी में रहना पड़ेगा।

17 अप्रैल को होगी पेशी

अब भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला को 17 अप्रैल को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्ला ने व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में आगे कहा गया कि मामले की एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने जांच की है।

]]>
https://upexpress.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/feed/ 0